बड़ी ख़बर

महिला सिपाही ने बहनों के साथ मिलकर कांस्टेबल को मार डाला

कारण बस इतना कि उसनें शादी का आफर ठुकराया ,6 पर गैंगस्टर एक्ट

cg
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लवेदी इलाके मे पिछले साल अक्तूबर में अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि में तैनात एक सिपाही की हत्या मामले की आरोपी 2 महिला कांस्टेबल समेत 6 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट  के तहत कार्रवाई की गई है. एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच में उसी की एक साथी महिला सिपाही समेत कई लोगों के नाम सामने आए थे. इन सभी ने मिलकर सिर्फ इसलिए सिपाही को मार डाला था, क्योंकि उसने एक महिला सिपाही के इजहार को ठुकरा दिया था. आरोपी महिला सिपाही की दो बहनें भी हत्या की साजिश में शामिल थीं.

एसएसपी ने बताया कि सिपाही योगेश चौहान की पिछले साल अक्टूबर में अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी. उसी दौरान योगेश की हत्या कर दी गई थी. उसका शव लवेदी थाना क्षेत्र में मिला था. इस मामले में बहादुर, मथुरा निवासी सिपाही मंदाकिनी, बहन हेड कांस्टेबल मीना व एक अन्य बहन ममता के अलावा मथुरा के ही विनोद शर्मा, गौरव चौधरी व विनोद कुमार के खिलाफ खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. जिला कारागार में निरुद्ध आरोपियों पर गैंगस्टर तामील करा दिया गया है.