पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि महिला ने व्यापारी के खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि कारोबारी पर झूठे आरोप पूनम और सोनिया के कहने पर लगाए थे और 10 लाख की फिरौती की मांग की थी।


नई दिल्ली |हनीट्रैप में फंसाकर कारोबारियों से पैसों की उगाही करने वाली महिला गैंग का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग की तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद कई मामलों के सामने आने की उम्मीद है।दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी यह मामला तब सामने आया जब गैंग की ही एक सदस्य ने टैगोर गार्डन के एक कारोबारी पर शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि महिला ने व्यापारी के खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि कारोबारी पर झूठे आरोप पूनम और सोनिया के कहने पर लगाए थे और 10 लाख की फिरौती की मांग की थी।
पुलिस ने बताया कि टैगोर गार्डन के कारोबारी का नाम दिनेश चंद महाजन है और आरोपी महिला किरन उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जब पुलिस ने जांच के दौरान महिला का मेडिकल कराया तब जाकर उसने हनीट्रैप गिरोह की अन्य महिलाओं सोनिया और पूनम के बारे में बताया कि इन दोनों ने ही उसे कारोबारी के पास भेजा था और उगाही का आधा पैसा देने के लिए कहा था।किरन की दिल्ली महिला आयोग से भी काउंसलिंग कराई गई जिसमें उसने स्पष्ट तौर पर बताया कि उसने दिनेश महाजन के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और केस वापस लेने के बदले 10 लाख रुपये मांगे थे।