बड़ी ख़बर

निर्वाचन अधिकारी बनकर ठग ने BLO के खाते से उड़ाए 20 हजार

जब बीएलओ को ठगी का आभास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की. जिसके बाद मामले में भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को अवगत कराया.

भिंड| पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी मध्य प्रदेश में सायबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर ठग हर रोज नया तरीका अपना कर लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को प्रदेश के भिंड जिले से सामने आया है. यहां एक ठग ने बीएलओ को फोन लगाकर चुनाव ड्यूटी के पैसे खाते में डालने के लिए पहले मोबाइल में बीएलओ एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाया और बाद में सभी जानकारी लेकर 20 हजार रुपए खाते से उड़ा दिया.

cg

जब बीएलओ को ठगी का आभास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की. जिसके बाद मामले में भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर ने सभी बीएलओ को इसकी जानकारी दिलवाई. कलेक्टर ने कहा कि ऐसा करके उनके खाते से पैसे उड़ सकते हैं. इसलिए किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न पड़े.

क्या है पूरा मामला
भिंड के सरस्वती नगर निवासी गिरंद सिंह यादव शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुकांड में शिक्षक हैं. साथ ही उन्हें इसी गांव की बीएलओ की जानकारी सौंपी गई है. मंगलवार की सुबह जब वे स्कूल पहुंचे. तब उनके पास एक अंजान व्यक्ति का फोन (9572999045) आया. उन्होंने जब फोन उठाया तो व्यक्ति ने कहा कि वह निर्वाचन कार्यालय मेहगांव का अधिकारी है.

कुछ देर बातचीत के बाद ठग ने उन्हें भरोसे में ले लिया. इसके बाद ठग ने पूछा कि निर्वाचन से जुड़ा कोई डाटा आप ने बनाया है तो उन्होंने कहा हां सभी जमा किए फार्म का रिकार्ड उनके पास है. इस पर ठग ने कहा कि तुम्हारा 2500 रुपए चुनावी ड्यूटी का आया है, जिसे खाते में भेजना है. इस पर गिरंद ने कहा कि आप भेज दीजिए.इसके तुरंत बाद ठग ने बोला कि आपको बीएलओ एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बताए अनुसार उन्होंने एप डाउनलोड कर लिया. साथ ही उसमें दी पूरी जानकारी भर दी. जैसे ही उन्होंने पूरी जानकारी भरी वैसे ही खाते से 20 हजार रुपए उड़ गए.