जिले के दानदाताओं ने सेवा भावना एवं परोपकार की एक मिसाल कायम की : कलेक्टर
राजनांदगांव । जिला प्रशासन कलेक्टर आपदा प्रबंधन को जिले के दानदाताओं से प्राप्त 58 लाख रूपए की राशि से 10 वेंटिलेटर शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री राजनांदगांव के लिए खरीदा गया। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री में गंभीर मरीजों के लिए जीवन रक्षक वेंटिलेटर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितियों में जिले के दानदाताओं एवं नागरिकों ने दान राशि प्रदान कर सेवा भावना एवं परोपकार की एक मिसाल कायम की है। दान की इस राशि से 10 वेंटिलेटर खरीदा गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलेगी। टैक्निशियन ने वेंटिलेटर फिट करने का कार्य आरंभ कर दिया है और यह शीघ्र ही नागरिकों की सुविधा के लिए उपलब्ध होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, अधीक्षक शासकीय मेडिकल कालेज डॉ. प्रदीप बेक, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, जिला ई प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

