जिनके यहाँ  अलग कमरा और टॉयलेट की सुविधा नहीं है वो  कोविड मरीजों  स्वयं से क्वारेंटाइन सेंटर जाने की अपील

गलत सूचना एवं कोविड सेन्टर में मना करने पर एपिडिमिक एक्ट के तहत होगी कार्रवाई और होगा एफआईआर भी दर्ज़

धमतरी|नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा ने ऐसे सभी कोविड के मरीजों को जिला जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए आइसोलेशन/क्वारेंटाइन सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं, जिनके घर में होम आइसोलेशन के प्रोटोकॉल अनुरूप सुविधा नहीं है, अर्थात जिनके पास अलग कमरा और टॉयलेट की सुविधा नहीं है।तथा ऐसे व्यक्ति जो स्वंम से क्वारेंटाइन सेंटर जाना चाहते हैं वे इसके लिए चंद्र प्रकाश साहू नायब तहसीलदार 9575047544 एवं देवेश चंदेल उप राजस्व निरिक्षक 7000869385 से सम्पर्क कर सकते है। आयुक्त ने राजस्व अधिकारी निखिल चंद्रकार को निर्देशित किया है कि यदि होम आइसोलेशन के नियम के विरुद्ध मरीज़ घर में रह रहे हैं और ऐसे लोग नजदीकी आइसोलेशन सेंटर में जाने से मना करते हैं तो पुलिस बल का आवश्यकता अनुसार सहयोग लिया जाए।इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत जरूरी कार्रवाई की जाए और जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस बैठक पर विशेष रूप से नायाब तहसीलदार चंद्रप्रकाश साहू, सिटी कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल, यातायात प्रभारी गगन वाजपाई, सीपीएम अनुराग गुप्ता, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार एवं निगम के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

cg