किशनगंज |बिहार के एसएचओ की बंगाल में हुई पीट पीटकर हत्या मामले में किशनगंज के सर्कल इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। कर्तव्य का पालन नहीं करने पर रविवार को इन सभी को निलंबित कर दिया गया।ये सभी किशनगंज पुलिस थाने के एसएचओ अश्विनी कुमार को भीड़ के सामने अकेला छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।


एसपी कुमार आशीष की सिफारिश पर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश कुमार चौधरी ने सर्कल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, राजू साहनी, अखिलेश्वर तिवारी, प्रमोद कुमार पासवान, उज्ज्वल कुमार पासवान, सुनील चौधरी, सुशील कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया। एसपी ने कहा, विभागीय कार्रवाई के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों को सख्त सजा दी जाएगी।
एसएचओ अश्विनी कुमार साथी पुलिसकर्मियों के साथ बाइक चोरी के मामले में अपराधी को पकड़ने के लिए बंगाल के पांजीपाड़ा में एक गांव में छापा मारने गए थे। इस पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। अश्विनी कुमार को छोड़कर बाकी साथी भाग खड़े हुए और अकेले एसएचओ की ग्रामीणों ने बुरी तरह पिटाई की। अस्पताल ले जाने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। बंगाल पुलिस ने मामले में फिरोज आलम, अबूजार आलम और शाहीनूर खातून को गिरफ्तार किया था।
मृतक एसएचओ 1994 बैच के इंस्पेक्टर और पूर्णिया जिले में जानकीनगर के निवासी थे। पिछले ही साल उनकी तैनाती किशनगंज पुलिस थाने में की गई थी। शुक्रवार को बैठक के दौरान एसपी ने सभी पुलिस थानाध्यक्षों को इलाके में बढ़ती लूट की वारदातों को लेकर नोटिस जारी किया था और उन्हें अपराधियों को पकड़ने को कहा था।