भनुपली के पास पहुंचते ही बस का चालक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पैदल ही जा रहे चार लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।

नांगल|पंजाब के रोपड़ जिले में नंगल-श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर स्थित कस्बा भनुपली में हुए हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सीटीयू की बस सोमवार सुबह आठ बजे तलवाड़ा से वाया नंगल होकर चंडीगढ़ जा रही थी।

भनुपली के पास पहुंचते ही बस का चालक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पैदल ही जा रहे चार लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मृत महिलाओं की पहचान रमा व वीना निवासी पटियाला के तौर पर हुई है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद बस चालक व परिचालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। श्री आंनदपुर साहिब पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई राज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। वहां दो शव पड़े थे। दो घायलों को भाई जैता जी सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब भेजा गया था लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया। रास्ते में एक और की मौत हो गई।