बड़ी ख़बर

दुर्ग बजरंगदल ने किया लाकडाउन को आगे बढाने की मांग

दुर्ग |दुर्ग जिले की गंभीर भयावह स्थिति को देखते हुए बजरंगदल जिला दुर्ग के जिला विशेष संपर्क अधिकारी राकेश शिंदे बजरंगी ने लाकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने की मांग जिलाधीश महोदय जी से किया है |उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी ने पूरे प्रदेश सहित दुर्ग जिले में भयंकर रूप ले लिया है,ऐसे हालातों को देखते हुए प्रशासन को दुर्ग जिले में कोरोना के बढ़ते केस ओर मृतकों की संख्या को रोकने हेतु लाकडाउन से अच्छा विकल्प ओर कोई भी नही है|

दुर्ग जिला बजरंग दल से राकेश शिंदे ने जिलाधीश से  इन बातों में अपना ध्यान केंद्रित करने की मांग की है –

१ – जिलाधीश महोदय जी से आग्रह है कि जिले के सभी संगठनों एवं जिले के कोरोना फाइटर्स के साथ समीक्षा बैठक करवा इस महामारी को कैसे कम किया जाय इस विषय मे चर्चा हो,

२ – जिस प्रकार आज लोगो के मन में भय बैठा है, की अगर हम अस्पताल गए कोरोना टेस्ट करवाने तो हमारि रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी इस डर को खत्म करने का अभियान चलाया जाय |

3 – दुर्ग जिले में स्थित स्कूलों एवं कालेजो में बिस्तर,आक्सीजन ओर icu की व्यवस्था कराई जाए,जिससे कोरोना मरीजो को दर दर भटकना ना पड़े|

४ – जिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों के आसपास मृत लाश या संबंधित पाया जाय उससे संबंधित डॉक्टर्स का लाइसेंस रद्द कर 5 साल कारावास की सजा दी जाय|

cg

५ – प्रदेश के दुर्ग जिले से ये नियम पारित हो कि जिस मरीज की जान कोरोना से हो रही, उनकी शरीर की शिनाख्त उनके परिजनों द्वारा की जाय उसके बाद ही उनका अंतिम संस्कार हो|

६ – कोरोना से मृतकों के परिवार को 5 लाख का मुवावजा कराए जाय,क्योंकि कई लोग प्रशासन की लापरवाही से अपनी जान गंवा रहे है|

६ – जिले के सभी अस्पतालों सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही जिस वजह से लोग अस्पतालों में जा कोरोना टेस्ट से डर रहे है,अतः सभी अस्पतालों में इस नियम का सख्ती से पालन कराय जाय|

७ – कोरोना टेस्टिंग कराने पश्चात 36 घंटो के भीतर RT-PCR की रिपोर्ट मरीजो के फ़ोन नंबर पर मुहैय्या कराय जाय,कई मरीजों की यह रिपोर्ट 20 दिनों से ज्यादा हो जाती है जिससे वह अस्पतालों के चक्कर काट खुद ही कोरोना पॉजिटिव हो जाता है,

८ – रोजी मजदूरी करने वाले के सभी परिवारों को भोजन के साथ साथ हर सप्ताह 2000 रुपये का सहयोग किया जाय,जिससे उनके छोटे छोटे बच्चे एवं बूढ़े माँ-बाप को लाकडाउन से डर ना लगे ,क्योंकि जब तक घर का बेटा बाहर कमाने नही जाएगा तो उसके परिवार का लालन-पालन कैसे होगा|

अतः जिलाधीश महोदय जी से आग्रह है की इन सभी मुहिम को एक बार संज्ञान में ले विचार कर आदेश पारित करें,जिससे हमारा दुर्ग जिला पहले जैसा हो जाय एवं यह मुहिम पूरे प्रदेश में पारित हो।