45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक नजदीकी टीका केंद्र में पहुंचकर जरूर लगवाएं टीका

 

लॉक डाउन में भी हो रहा टीकाकरण, टीकाकरण के लिए जाने वालों को किसी तरह की रोकटोक नहीं
cg

दुर्ग |जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोविड का टीका जरूर लगवाएं। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री सुदामा चंद्राकर ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोविड से प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने कोविड का टीका जरूरी है। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को बीमारी से बचाने के लिए टीका लगाया जा रहा है। यह टीका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जा रहा है। टीका लगाने की सुविधा चिन्हांकित प्राइवेट अस्पतालों में भी है। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री सुदामा चन्द्राकर ने जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड से प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने टीका अवश्य लगाएं। कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है। अभी तक लगभग साढ़े तीन लाख लोगों ने कोविड का प्रथम डोज लगवा लिया है। श्री चंद्राकर ने बताया कि कोविड से प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने बहुत आवश्यक है कि टीका जरूर लगाएं। टीका लगाने के बाद भी अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। श्री चंद्राकर ने कहा कि जिन लोगों को टीके का दूसरा डोज लगना है वह समय पर अपना निर्धारित दूसरा डोज लगवा लें। लॉक डाउन में भी टीका लगाया जा रहा है। किसी तरह की रोकटोक नहीं है