महंत नरसिम्हानंद पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन
अमरोहा |मुस्लिम धर्म के पैगम्बर नबी मोहम्मद साहब पर दिए गए विवादित बयान के बाद महंत नरसिम्हानंद पर मुस्लिम उलेमाओं और समुदाय का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमरोहा में भी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने महंत नरसिम्हा नंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.


अमरोहा तहसील में मदरसा इस्लामिया मोहम्मदिया हनीफिया से जुड़े मुस्लिम उलेमाओं ने पैगंबार मोहम्मद साहब पर दिए गए विवादित बयान पर नाराजगी जताई. इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बयान को अपमान मानते हुए उपजिलाधिकारी को भी एक ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती तौहीद रजा ने कहा कि सरकार को नरसिम्हानंद पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज पैगंबरे इस्लाम मोहम्मद साहब पर दिए गए किसी भी विवादित बयान के सख्त खिलाफ है. यह निंदनीय है और ऐसे किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा. उन्होंने नरसिंहानंद को फांसी दिए जाने की मांग की है. इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने केंद्र और राज्य सरकार से एक ऐसा कानून बनाए जाने की मांग की है, जिसमें किसी भी धार्मिक देवी देवता या पैगंबर पर विवादित बयान दिए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए. उन्होंने कहा कि जब हम उनके देवी देवताओं पर टिप्पणी नहीं करते हैं तो हमारे पैगम्बर नबी पर टिप्पणी नहीं कर सकते. मुस्लिम समाज हर बात बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन पैगम्बर नबी पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसलिए विवादित बयान देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.