बड़ी ख़बर

अपने ही थाने में गिरफ्तार हो गए थानाप्रभारी

छतरपुर मध्यप्रदेश| जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर गौरिहार टीआई जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है हाईकोर्ट ने हत्या के मामले में डायरी पेश न करने पर टीआई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था कोर्ट के आदेश पर रविवार को लवकुशनगर SDOP पीएल प्रजापति ने थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर हाईकोर्ट के निर्देश पर CJM छतरपुर के सामने पेश किया जहां से उन्हें जबलपुर हाईकोर्ट में सोमवार को मय डायरी पेश करने के लिए भेज दिया गया है|

cg

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौरिहार थाना इलाके में वर्ष दो हजार सत्रह अट्ठारह हत्या के प्रयास के मामले में हाईकोर्ट ने 20 मार्च को डायरी तलब की थी आरोपी के जमानत आवेदन पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने डायरी तलब की थी लेकिन पुलिस ने डायरी पेश नहीं की और आरोपी को जेल भेज दिया |