बेगूसराय |बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने शाम को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह में घटित हुई है। मृतक की पहचान नागदह के रहने वाले मिथलेश कुमार उर्फ बंटी कुमार के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार बंटी कुमार का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर शाम को बंटी कुमार खाना खाकर घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। उसी समय दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए और फायरिंग शुरू कर दी। इसमें तीन गोली बंटी कुमार को लगी और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। मृतक की मां ने गांव के ही सुरेश, राजू, राबू और राहुल पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस मामले पर जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि आपसी गुटबाजी में हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक की मां ने जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा हत्या करने की बात कही है।