बड़ी ख़बर

पुणे में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लॉकडाउन की आशंका

पुणे में 50 हजार के करीब मरीज इलाज करा रहे है. इन मामलों में आज उपमुख्यमंत्री और पुणे के पालकमंत्री अजित पवार एक अहम बैठक करने वाले हैं.

पूणे ।कोरोना के बढ़ते संक्रमण  को देखते हुए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. इसे देखते हुए राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र के 9 जिले देश में सबसे आगे हैं. इसमें एक पुणे भी है. पुणे में जहां एक ओर कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसके कारण मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इन हालातों में कोरोना को रोकना पुणे प्रशासन को काफी मुश्किल लगने लगा है.

पुणे में पिछले कुछ दिनों में कोरोना की बढ़ती संख्या देखी जाए तो परिस्थिति काफी ख़राब होती दिख रही है. जिससे आने वाले समय में पुणे में लॉकडाउन लगने की चर्चा होने लगी है. पर पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल का दावा है कि हालत ख़राब जरूर है पर फिरभी नियंत्रण में है जिससे पुणे में लॉकडाउन की जरुरत नहीं. इसके बावजूद पुणे प्रशासन जिले लॉकडाउन की तैयारियों में दिख रहा है.

पिछले 4 दिनों का कोरोना रिपोर्ट

cg

21 मार्च – 2 हजार 900 नए मरीज, 28 मरीजों की मौत, 8 मरीज पुणे के बाहर के
22 मार्च – 2 हजार 342 नए मरीज, 17 मरीजों की मौत, 2 पुणे के बाहर के
23 मार्च – 3 हजार 98 नए मरीज, 31 मरीजों की मौत, 9 पुणे के बाहर के
24 मार्च – 3 हजार 509 नए मरीज, 33 मरीजों की मौत, 9 पुणे के बाहर के

इन सबके बीच पुणे महानगर पालिका (PMC) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी बात यह है कि पुणे में ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed) की कमी होने लगी है. रोज जिस गति से मरीज बढ़ रहे है उससे आने वाले दिनों में बेड ख़त्म होने के आसार नजर आ रहे है. अभी की स्थिति में पुणे में सिर्फ 378 ऑक्सीजन बेड बचे है. यानी कुल बेड के सिर्फ 10 फीसदी ही बचे हुए हैं.

पुणे के अस्पतालों में बेड की हालत

>> आम बेड – कुल 906, बचे  249
>> ऑक्सीजन बेड – कुल  3344, बचे 378
>> ICU बेड – कुल 322, बचे 27
>> व्हेंटिलेटर बेड – कुल 445, बचे  30

पुणे में 50 हजार के करीब मरीज इलाज करा रहे है. इन मामलों में आज उपमुख्यमंत्री और पुणे के पालकमंत्री अजित पवार  मीटिंग लेने वाले है. इसलिए इस मीटिंग में लॉकडाउन  पर कोई फैसला होता है क्या इस पर सबकी निगाहें टिकी है.