बड़ी ख़बर

जैजैपुर एसबीआई में अव्यवस्था को लेकर शिवसैनिकों ने सौंपा ज्ञापन

जैजैपुर।। शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत के निर्देशानुसार बलदेव राज साहू नगर अध्यक्ष जैजैपुर की अध्यक्षता में नगर इकाई जैजैपुर के शिवसैनिकों ने शाखा प्रबंधक, तहसीलदार महोदय, सीईओ महोदय को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैजैपुर में पिछले लंबे समय से खाता धारकों को विभिन्न समस्याओं से लगातार जुझना पड रहा है, जिसमें अतिशीघ्र निराकरण की आवश्यकता है। जिसमें बलदेव राज साहू शिवसेना नगर अध्यक्ष जैजैपुर ने कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैजैपुर में पदस्थ समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के नाम, पदनाम, पदस्थापना दिनांक, मोबाइल नंबर की सूची बैंक शाखा में सार्वजनिक तौर पर चस्पा किया जावे। जिससे खाता धारकों को बैंक की सुविधा हेतु सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने आगे कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैजैपुर में पदस्थ समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के नाम व पदनाम की परिचय पत्र अनिवार्य रूप से उनके पास उनके गले में लगा होना चाहिए। जिससे खाता धारकों को यह यकीन हो सके कि वे बैंक के ही कर्मचारी हैं। कोई बाहरी अन्य लोग नहीं हैं।

cg
हीरालाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर ने कहा है कि बैंक शाखा में पिछले लंबे समय से खाता धारकों का पासबुक प्रिंट नहीं किया जा रहा है। खाता धारकों का दो-तीन वर्ष से अभी तक का प्रिंट नहीं हो पाया है। हमेशा प्रिंटर खराब है कहकर खाता धारकों को चलता कर दिया जाता है। जिसे तत्काल खाता धारकों का पासबुक प्रिंट किया जावे तथा निरंतर हर लेन-देन के बाद पासबुक प्रिंट होना चाहिए।  चंदन धीवर जिला महासचिव ने कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैजैपुर में शाखा प्रबंधक व सेवा प्रबंधक के अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं होने के कारण कुछ कर्मचारियों द्वारा खाता धारकों से लगातार अभद्र बरताव किया जाता है, जिसकी शिवसेना कडी निंदा करती है। रोजाना 50-75 प्रतिशत खाता धारक निराश व हताश होकर लेन-देन करने मजबूर हैं। जो निंदनीय है। ग्राहकों से उचित व न्याय संगत बरताव किया जावे।उन्होंने आगे कहा है कि बैंक शाखा में पदस्थ सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार मास्क का उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जावे। बैंक कर्मचारी मनमानी करते हुए लगातार खुलेआम बिना मास्क का उपयोग किये शासन के गाईड लाईन को ठेंगा दिखाते हुए अपने कुर्सी में बैठे रहते हैं व बिना डर के आते जाते रहते हैं।

   सोनू धीवर व अन्य शिवसैनिकों ने यह मांग किया है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैजैपुर में बुजुर्गों व विकलांग खाता धारकों के लिए लेन-देन की अलग काउंटर बनाया जाना चाहिए। तथा बैंक शाखा में पंचायत जनप्रतिनिधियों, ब्यापारियों खाता धारक जैसे- सरपंच/सचिव, ब्यापारी बंधु के लिए अलग काउंटर होना चाहिए। बैंक शाखा में खाता धारकों को बैंक की सभी सुविधा मिलनी चाहिए।जिसको लेकर शिवसैनिकों ने तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ, शाखा प्रबंधक से निवेदन किया है कि उक्त समस्याओं/मांगों को गंभीरता से लेते हुए, खाता धारकों के हितार्थ उक्त समस्याओं का निराकरणअतिशीघ्र किया जावे। शिवसैनिकों ने चेतावनी दी है कि 15 दिवस के भीतर उक्त सभी समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो शिवसेना ब्लॉक इकाई जैजैपुर द्वारा 16 वां दिवस जिम्मेदार अधिकारी का शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया जावेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।