बड़ी ख़बर

रैली के बाद होटल लौट रहे कमल हासन की कार पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

कांचीपुरम. मक्कल निधि मैयम  के प्रमुख कमल हासन  की कार पर किसी ने हमला कर दिया है. कमल हासल पर उस समय हमला किया गया जब वह चुनाव प्रचार के बाद कांचीपुरम के एक होटल जा रहे थे. अभी तक की खबर के मुताबिक इस हमले में हासन को चोट तो नहीं आई है लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ है. कमल हासन पर हमला  करने वाले आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है.

cg

एमएनएम के नेता एजी मौर्य  ट्वीट कर घटना की जानकारी दी. मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, हासन पर हमले का प्रयास. हासन पर हमला करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी. बताया जा रहा है कि हमले के बाद वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता ने आरोपी को जमकर पीटा, जिसके बाद पुलिस को उसे अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा.

तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया है कि पार्टी संस्थापक कमल हासन कोयंबटूर से चुनाव लड़ेंगे. हासन कोयंबटूर साउथ से अपनी किस्मत आजमाएंगे. इससे पहले उनकी पार्टी ने तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सहयोगी को भी टिकट दिया है.