कांचीपुरम. मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन की कार पर किसी ने हमला कर दिया है. कमल हासल पर उस समय हमला किया गया जब वह चुनाव प्रचार के बाद कांचीपुरम के एक होटल जा रहे थे. अभी तक की खबर के मुताबिक इस हमले में हासन को चोट तो नहीं आई है लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ है. कमल हासन पर हमला करने वाले आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है.


एमएनएम के नेता एजी मौर्य ट्वीट कर घटना की जानकारी दी. मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, हासन पर हमले का प्रयास. हासन पर हमला करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी. बताया जा रहा है कि हमले के बाद वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता ने आरोपी को जमकर पीटा, जिसके बाद पुलिस को उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.