बड़ी ख़बर

अवैध वृक्ष कटाई के मामले में एसडीएम ने लगाया 25000 रू का जुर्माना

विगत माह 19.02.2021 को पामगढ़ के ग्राम चेउडीह में   अवैध प्लाटिंग के दौरान अवैध वृक्ष कटाई करते हुए एक जेसीबी को जब्त कर पामगढ़ थाने के सुपुर्द  किया गया था।साथ ही छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 240,253 के तहत अवैध वृक्ष कटाई का प्रकरण  दर्ज  किया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम करुण डहरिया ने आज उक्त मामले में धारा 253 के तहत अधिकतम जुर्माने की राशि 25000 रू जमा करने पर  जब्त जेसीबी को वाहन मालिक को सुपुर्द करने का प्रारंभिक आदेश पारित किया है।

cg