जैजैपुर :- जिला साहू संघ जांजगीर चांपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू एवं अन्य पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शारदा मंगलम जांजगीर में संपन्न हुआ। प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू के अध्यक्षता तथा बिलासपुर सांसद अरुण साहू एवं जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया ।


उक्त कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू द्वारा जैजैपुर नगर के युवा शिक्षक प्रहलाद साहू को जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया। प्रहलाद साहू को जिला साहू संघ जांजगीर चांपा का सचिव बनाए जाने पर साहू समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया है। प्रहलाद साहू इसके पूर्व जिला साहू संघ जांजगीर चांपा के युवा प्रकोष्ठ के सचिव रह चुके हैं तथा सामाजिक कार्यों में उनकी सहभागिता सराहनीय रहती है।
प्रहलाद साहू के जिला सचिव बनाए जाने पर धनेश्वर प्रसाद साहू, हरीराम साहू, रामनाथ साहू, भरत साहू , प्रमोद साहू , विनोद साहू महाविजय साहू , विजय साहू, गोरेलाल साहू पेंड्री , नरेंद्र साहू ठठारी , रमाकांत साहू सिलादेही, चमार सिंह साहू हसौद, गौरीशंकर साहू हसौद , संजय साहू आमगांव, दिलीप साहू काशीगढ़, दाताराम साहू कारिभंवर, बोटराम साहू , रविकांत साहू, करण साहू , गिरजेश साहू , नवरत्न साहू आदि ने हर्ष व्यक्ति किया है।