नालंदा में बदमाशों द्वारा एक LIC अधिकारी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं पटना सिटी में छेड़खानी का विरोध करने के कारण एक मां के सिर में गोली मारी गई, इस कारण महिला की मौत हो गई.
भाजपा विधायक बोले- यूपी की तरह बिहार में भी पलटनी चाहिए गाड़ी
पटना: बिहार राज्य मे बीते 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. इसी मामले पर भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने विवादित बयान जारी किया है. भाजपा विधायक पवन जयसवाल का कहना है कि बिहार में भी यूपी की तरह गाड़ी पलटनी चाहिए. दरअसल विधायक ने अप्रत्यक्ष तरीके से योगी सरकार के एनकाउंटर मॉडल की तारीफ करते हुए बिहार में उसे लागू करने को कहा.


बिहार में तीन जगहों पर 3 लोगों की हत्या कर दी गई है. इन हत्याओं के कारण बिहार सरकार के सुशाषन के दावों पर अब सवाल उठाया जा रहा है. नालंदा में बदमाशों द्वारा एक LIC अधिकारी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं पटना सिटी में छेड़खानी का विरोध करने के कारण एक मां के सिर में गोली मारी गई, इस कारण महिला की मौत हो गई. वहीं छपरा में वार्ड मेंबर की हत्या कर दी गई है.
इन सभी घटनाओं के कारण विपक्ष व लोग राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं और सुरक्षा को लेकर जवाब मांग रहे हैं. ऐसे में भाजपा विधायक ने कहा है कि जैसे यूपी में गाड़ी पलट जाती है, वैसे ही बिहार में भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी की तर्ज पर जब यहां गाड़ी पलटेगी तो बचे लोग ठीक हो जाएंगे. विधायक ने बाद में कहा कि मैं एनकाउंटर की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि गाड़ी पलटने की बात कर रहा हूं.