बिहार के सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में भुसाव के वार्ड सदस्य की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश फूटा
आक्रोशित लोगों ने पुलिस समेत कई वाहन आग के हवाले किए
सारण |बिहार के सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में भुसाव के एक वार्ड सदस्य को अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से आक्रोशित लोगों ने पथराव किया. लोगों ने बाद में जलालपुर थाना के वाहन में आग लगा दी और पुलिस उपाधीक्षक के वाहन और बनियापुर थाना के एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.मृतक का नाम सद्दाम हुसैन (30) है, जो मुखिया का चुनाव लड़ने की इच्छा रखते थे. वह मंगलवार की देर शाम हंसराजपुर गांव गए थे पर वापस नहीं लौटे और उनकी मोटरसाइकिल उनके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पड़ी हुई मिली.


परिजनों ने इसकी जानकरी तत्काकल स्थानीय थाने को दी थी. पुलिस ने बुधवार को सुबह सद्दाम हुसैन की मोटरसाइकिल मिलने की जगह से कुछ दूरी पर गेहूं के एक खेत से उनका का शव बरामद किया. हुसैन को तीन गोली मारी गई है.इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पथराव किया और बाद में जलालपुर थाना के वाहन में आग लगा दी और पुलिस उपाधीक्षक मुनेश्वर प्रसाद सिंह के वाहन और बनियापुर थाना के एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने वारदात स्थल का जायजा लेने के साथ आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय छपरा भिजवाई.