भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्लोवेनिया की जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपैक कतर टोटल ओपन के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में गुरुवार को हार गईं.
नई दिल्ली. भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्लोवेनिया की जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपैक कतर टोटल ओपन के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में गुरुवार को हार गईं. सानिया और उनकी जोड़ीदार को अमेरिका की निकोल मेलिशर और नीदरलैंड की डेमी शुर्स की जोड़ी ने 5-7, 6-2 और 5-10 से हराया.ये मुकाबला एक घंटे 28 मिनट तक चला. कोरोना से उबरने के बाद उन्होंने इस टूर्नामेंट से कोर्ट में वापसी की थी. इससे पहले सानिया-क्लेपैक की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में नादिया किचेनोक और ल्युडमाइला किचेनोक की युक्रेन की जोड़ी को 6-4 6-7 10-5 से हराया था


कतर टोटल ओपन हारने के बाद भी सानिया और आंद्रेजा को कुल 10 हजार डॉलर की इनामी राशि मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें 185 रेटिंग प्वाइंट्स भी मिलेंगे. इससे उनकी रैंकिंग में सुधार होगा और वो मौजूदा रैंकिंग 254 से 177वें पायदान पर पहुंच सकती हैं.सानिया स्वयं भी इस साल जनवरी में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरी हैं. सानिया मातृत्व अवकाश के बाद जब प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटी थी तो उन्होंने नादिया के साथ ही जोड़ी बनाई थी और पिछले साल जनवरी में होबार्ट ओपन का खिताब जीता था.