बड़ी ख़बर

अफ़ग़ानिस्तान: टीवी में काम करने वाली तीन लड़कियों की हत्या

अफगानिस्तान |ख़ुद को ‘इस्लामिक स्टेट’ कहने वाले चरमपंथी संगठन के लड़ाकों ने दावा किया है कि उन्होंने तीन महिलाओं को गोली मार दी है.

cg

ये महिलाएं पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के एक टेलीविज़न स्टेशन में काम करती थीं.मंगलवार को इन महिलाओं की हत्या दो अलग-अलग हमलों में की गई हैं हालांकि ये दोनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और इसकी योजना पहले से बनाई गई थी.जलालाबाद शहर में इन महिलाओं को जब मारा गया तब वे दफ़्तर से काम निपटाकर घर वापस लौट रही थीं. चौथी महिला की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.टीवी स्टेशन में काम करने वाली इन महिलाओं की हत्या मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, जजों और पत्रकारों को निशाना बनाने की कड़ी का हिस्सा है.