बड़ी ख़बर

ग्राम बिरेभाट अहिवारा में हुआ सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम

महिला बाल विकास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 28 जोड़ियों ने लिया भाग

अहिवारा ( दबंग प्रहरी समाचार)। ग्राम बिरेभांट, जिला दुर्ग (छ.ग.) में महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अहिवारा द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत भव्य सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया।

इस पावन अवसर पर कुल 28 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। समस्त वर-वधूओं को वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। यह आयोजन समस्त ग्रामवासियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से आशीर्वाद प्रदान करने पहुंचे अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार,परियोजना अधिकारी रंजना ठाकुर मैडम,पार्षद अनुज साहू,पवन जैन, बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं अधिकारी गण उपस्थित है एवं ग्राम पंचायत विरेभांट के समस्त जनप्रतिनिधि गण।

cg

दोपहर 12 बजे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन ग्राम विरेभांट से बिंदास बारात प्रस्थान हुआ। पारंपरिक वाद्ययंत्रों और हर्षोल्लास के साथ वर-वधू मंडप स्थल पहुंचे। विवाह संस्कार विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार एवं रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को शासन द्वारा उपहार सामग्री एवं सहायता राशि भी प्रदान की गई, जिससे उनके नए जीवन की शुरुआत सुखमय हो।

समस्त नवविवाहित जोड़ों को उनके सुखमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद देते हुये अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहाँ की यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग की सराहनीय पहल का प्रतीक है, जो समाज में बेटियों के सम्मान और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है।