बड़ी ख़बर

वार्ड नंबर 16 से पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर के लिये तीर्थ यात्री रवाना :- मीनाक्षी

*मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के योजना पर ट्रेन रवाना

पत्रकार गोविन्द शर्मा भारत संवादाता:-

cg

बिलासपुर ( दबंग प्रहरी समाचार):- वार्ड नंबर 16 से भाजपा नेत्री मीनाक्षी यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत दिनांक 24.04.2025, दिन-गुरुवार को तीर्थस्थल-पुरी, कोणार्क, भुवनेश्वर के लिये रेल्वे स्टेशन, बिलासपुर से वार्ड के 18 तीर्थ यात्रियों तीर्थदर्शन यात्री ट्रेन रवाना किया गया । तीर्थंयात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिये भाजपा नेत्री मीनाक्षी यादव के नेतृत्व में छोड़ने वार्ड के कार्यकर्त्ता के साथ नागरिक भी पहुँचे और सकुशल यात्रा की कामना की।

शासन का आदेश हैं कि तीर्थयात्रियों एवं शासकीय अनुरक्षक सहित दिनांक 24/04/2025 को प्रातः 08:00 बजे अनिवार्य रूप से रेल्वे स्टेशन, बिलासपुर में उपस्थिति करवाने का कष्ट करेंगे जिससे तीर्थ यात्री यात्रा सुचारु रूप से कर सकें