बड़ी ख़बर

विधायक गजेंद्र की पहल पर शिवनाथ नदी तट अब बनेगा पर्यटन स्थल

  • शिवनाथ नदी तट पर रिटर्निंग वाल, सस्पेंशन ब्रिज, पाथवे निर्माण, गार्डन निर्माण होगा
  • विधायक गजेन्द्र यादव ने जनप्रतिनिधि, अधिकारी और इंजीनियर के साथ किया निरिक्षण

दुर्ग ( दबंग प्रहरी समाचार) । शिवनाथ नदी तट का संरक्षण करने रिटर्निंग वाल, सस्पेंशन ब्रिज, पाथवे निर्माण और महमरा की ओर गार्डन निर्माण होगा। यहां पर आने वाले नागरिकों की संख्या को देखते हुए इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने कार्ययोजना को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने शहर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी और इंजीनियर की टीम के साथ स्थल निरिक्षण कर सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी लिए। महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले और महाआरती जैसे धार्मिक आयोजनों में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठक हेतु सिटिंग गैलरी सहित अन्य सुविधाओं में विस्तार और पार्किंग जोन तथा पाथवे बनने से नदी किनारे प्राकृतिक वातावरण में सुबह शाम घूमने वाले नागरिकों की संख्या और बढ़ेगी। इसे लेकर पार्किंग जोन भी बढ़ाया जायेगा। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में शासन से स्वीकृति सभी कार्यों को प्रारंभ कराने विधायक गजेन्द्र यादव प्रतिदिन फील्ड में पहुंच रहे है।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की शिवनाथ नदी तट पर रिटर्निंग वाल, सस्पेंशन ब्रिज, पाथवे निर्माण, गार्डन निर्माण सहित पूरे क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ विस्तार से निरीक्षण किया। 2024- 25 में राज्य शासन के बजट में प्रावधानीत कार्य का लेआउट व अन्य सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए सभी आवश्यक बिंदुओं को जल्द तैयार कर शासन को डीपीआर भेजने के निर्देश दिए।
जल संसाधन के एसडीओ शुक्ला ने बताया की शिवनाथ तट का संरक्षण करने शिवनाथ ब्रिज गुरुद्वारा के पास से फिल्टर प्लांट तक रिटर्निंग वॉल के साथ पाथवे निर्माण होगा। नदी के ऊपर 230 मीटर बनने वाले लंबे ब्रिज पर सजावटी रंगीन लाइट्स की जगमग रौशनी का सुंदर नजारा मन को आनंदित करेगा। महमरा घाट की ओर लगभग ढाई एकड़ जमीन पर सुंदर गार्डन बनेगा जिसमे सजावटी फूलों की गैलरी, सेल्फी पॉइंट, झूला, मॉर्निंग वॉक के लिए पाथवे, कैंटीन, बच्चों के मनोरंजन के लिए उपकरण लगेंगे ताकि लोग परिवार सहित समय बिता सके।
इस दौरान सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे,  मनीष साहू,  शिव नायक, पार्षद कमल देवांगन, कांशीराम कोसरे,  कुलेश्वर साहू, गुड्डू यादव, गुलाब वर्मा, गोविन्द देवांगन, लीलाधर पाल, साजन जोसफ, मनीष कोठारी, मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, महेन्द्र लोढ़ा, लक्ष्मीकांत दुबे,  अशोक राठी, द्वारिका साहू, अनिकेत यादव, जल संसाधन विभाग के ईई, एसडीओ, इंजीनियर, राजस्व तहसीलदार, आरआई, पटवारी उपस्थित रहे।

cg