बड़ी ख़बर

वाहन चेकिंग के दौरान महिला और पुलिसकर्मी आपस में उलझे मामला दर्ज

  पुलिस उपायुक्त का बयान दोषी पाए जाने पर होगी पुलिस कर्मियों पर अवश्य कार्यवाही 

भोपाल [दबंग प्रहरी समाचार ] मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 33 वर्षीय एक महिला द्वारा दो पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाने के बाद कई मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार 20 अप्रैल को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक हेड कांस्टेबल ने महिला के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह घटना 18 अप्रैल को अवधपुरी इलाके में घटित हुई।

cg

अधिकारी ने बताया, “महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह दोपहिया वाहन से बाजार जा रही थी, तभी उसे अवधपुरी थाने के पास वाहन जांच के लिए रोका गया। उसने आरोप लगाया कि जांच के दौरान हेड कांस्टेबल अतुल चौकसे ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि उसका साथी जितेंद्र खड़ा होकर देख रहा था।”

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रद्धा तिवारी ने  बताया, “मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। महिला की मेडिकल जांच में चोट के निशान पाए गए हैं। अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।”

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चौकसे की शिकायत पर महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उसने आरोप लगाया है कि हेलमेट न पहनने पर रोके जाने पर उसने झगड़ा किया।अधिकारी ने चौकसे की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि जब एक पुलिसकर्मी ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया।