नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 2 मार्च, साल 1990 को मुंबई में हुआ था. आज उन्होंने अपने बर्थडे पर अपने फैंस को तोहफा दिया है. जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हीरोपंती 2 ‘ का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी भी लोगों को दी है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म इसी साल 2 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘हीरोपंती 2’ का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘बागी’ फ्रैंचाइजी से ‘बागी-2’ और ‘बागी-3’ का निर्देशन किया है. ‘हीरोपंती 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था, जिसमें टाइगर की परफॉर्मेंस फिल्म का मुख्य आकर्षण रही है. फैंस द्वारा कृति सेनन और टाइगर की केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया गया था और अब हाई ऑक्टेन एक्शन और साजिद नाडियाडवाला के मार्गदर्शन में ‘हीरोपंती 2’ निश्चित रूप से नए रिकॉर्ड बनाएंगी.


लगभग छह दशकों से अधिक समय से नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपनी प्रभावशाली व्यावसायिक फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है. पिछले साल फरवरी के महीने में साजिद नाडियाडवाला ने ‘हीरोपंती 2’ के साथ हीरोपंती की वापसी की घोषणा की थी. साजिद नाडियाडवाला एकमात्र निर्माता हैं, जो अपने बैनर के तहत ‘जुड़वा’, ‘हाउसफुल’, ‘किक’, ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ जैसी 5 सफल फिल्म फ्रेंचाइजी का निर्माण कर चुके हैं.