यूनिमास संस्था के वर्ष 2024-25 श्रेष्ठ प्रदर्शन में चाम्पा प्रथम और जांजगीर ब्रांच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
यूनिमास छत्तीसगढ़ संस्था के वित्तीय वर्ष 2024-25 की घोषणा


दबंग प्रहरी समाचार जांजगीर-चाम्पा। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी यूसीमास छत्तीसगढ़ के हेड ऑफिस के डायरेक्टर आदरणीय श्री दिलीप जैन द्वारा पूरे राज्य के सभी फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन का आंकलन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये किया गया।जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से 7 सर्वश्रेष्ठ फ्रैंचाइज़ी को चुना गया जिसमें प्रथम स्थान पर यूसीमास सदर बाजार सेन्टर, चाम्पा एवं तृतीय स्थान पर यूसीमास लिंक रोड सेन्टर, जाँजगीर ने उपलब्धि हासिल की और इसके लिये हेड ऑफिस द्वारा दोनों सेन्टर को नगद इनाम की राशि एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।दोनों चाम्पा एवं जाँजगीर सेन्टर के डायरेक्टर संतोष धामेचा हैं,उन्होंने जानकारी प्रदान की यह उपलब्धि हेड ऑफिस के सर्वोत्तम मार्गदर्शन व उनकी पुत्री अबेकस टीचर आकाँक्षा धामेचा की टीम की कड़ी मेहनत व सभी अभिभावकगण के विश्वास ,सहयोग एवं बच्चों के कठिन परिश्रम से सम्भव हुआ अतः संतोष धामेचा ने सभी को सहृदय आभार व्यक्त किया।