भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा वाली पार्टी है जिसके कारण आज वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है – ललित चंद्राकर

भाजपा दुर्ग ग्रामीण स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार)।भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ फोर्ट में लोक सभा सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ,जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप साहू ,मंत्री आशीष निमजे ,कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रवक्ता दिनेश देवांगन, कार्यालय मंत्री एवं कार्यक्रम सदस्य मनोज सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रितपाल बेल चंदन अजय तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, महिला मोर्चा जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम सदस्य गायत्री वर्मा ,महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेल चंदन,महिला मोर्चा जिला महामंत्री कंचन सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू ,मंडल भाजपा अध्यक्ष गण लिकेश्वर देशमुख ,शीतल ठाकुर, अनुपम साहू, राजू जंघेल ,हेमंत सिन्हा ,रिसाली नगर निगम नेता उप प्रतिपक्ष माया यादव, पार्षद शैलेंद्र साहू ,धर्मेंद्र भगत उपस्थित रहे |आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा अपने मार्गदर्शन में पार्टी की रीति नीति और पार्टी के अतीत से लेकर वर्तमान तक के सफर के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया |
इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी 45 वर्ष की हो चुकी है और हमारी पार्टी को हमारे पूर्वजों के साथ-साथ हम सभी ने मिलकर सींचा है स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में जो 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक गतिशील है इस परिपेक्ष में या सकरी कार्यकर्ता का सम्मेलन आयोजित किया गया है आज दुर्ग ग्रामीण सारे चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हमने पाई है हमने देखा कि विधानसभा लोकसभा चुनाव के बाद नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी आप सभी की अथक परिश्रम का परिणाम सुखद है हमने सभी जगह ऐतिहासिक जीत प्राप्त की आज हमारे जिले में दो जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में हमारे महिला अध्यक्ष है आज हमारे देश लोहा पूरा विश्व मानता है और उसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है और हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी से है
सांसद विजय बघेल ने आगे कहा कि एक समय ऐसा आया था कि अटल बिहारी जी के साथ एक और संसद थे जब हमारे दो सांसद थे कांग्रेस पार्टी के लोग हम पर हंसते थे और कहते थे कि हम दो हमारे दो आज राष्ट्रवादी विचारधारा के चलते आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है आप सभी को मैं पुनः बधाई देता हूं और आशा करता हूं इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के हित में कार्य करते रहें और पार्टी को सर्वोच्च शिखर की और लेकर चले |
छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, दुर्ग ग्रामीण विधायक इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज पंचायत से लेकर पायलामेंट तक हमारी सरकार है तो सिर्फ़ आप सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता के बदौलत हैं भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है जो देश को के केन्द्र बिंदु मानकर काम करती है हमारी सरकार ने राज्य व केन्द्र में अपनी जो संकल्प पत्र जारी किया हैं उसको प्राथमिक क्रम में पूर्ण किया जा रहा है ।
*आगे श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद हमने पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी। छत्तीसगढ़ में 70 लाख माताओं- बहनों को महतारी वंदन की राशि दी जा रही है। हम 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रहे हैं। हमारे वनवासी भाई-बहनों को तेंदूपत्ता का प्रति मानक बोरा 5500 रुपये दिया जा रहा है।आगे श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियों को भगवान श्री रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की भी शुरूआत की गई है। आप सभी को एक देश एक चुनाव पर भी आपको काम करना है और राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखना है ।आप सभी को पुनः हार्दिक शुभकामनाएं।*
दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी माहौल के बाद आज प्रथम संगठनात्मक बैठक में आप सभी से मुलाकात हो रही है भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला संगठन सदैव संघटनात्मक कार्य में अग्रणी रहा है और यह सभी कार्य आप सभी के सहयोग से संपन्न होते हैं भाजपा ने सदस्यता अभियान में 3 लाख से अधिक सदस्य दुर्ग जिले में बनाएं और लगभग 3000 सक्रिय सदस्य बनाएं पर यह सब आप सभी के सहयोग से संपन्न हो पाया | पंच से लेकर पार्लियामेंट तक सरकार का जो सफर है आप सभी के द्वारा किए गए कार्य के कारण तय हो पाया सत्ता संगठन में हमें समन्वय बनाकर कार्य करना है मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव साय जी के सुशासन को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है भारतीय जनता पार्टी पंच निष्ठा के सिद्धांत आधार पर कार्य करती है पार्टी के कार्यकर्ता देश हित में और जनहित में पार्लियामेंट तक की भी लड़ाई करती है मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के आधार पर कार्य करते हुए देश को आगे बढ़े पार्टी को सर्वोच्च शिखर की ओर अग्रसर करें।
स्वागत भाषण लिकेश्वर देशमुख कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू व आभार हेमंत सिन्हा ने किया
आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में मरोदा पुरैना मंडल से अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल पुनाराम कलिहारी, राजू राम, दुर्गेश साहू, पार्षद विक्की चंद्राकर विधि यादव गजेंदी कोठारी, ममता नवीन सिन्हा,राजूधंनकर झारा दलाई, शेष जांगड़े, राजेन्द्र यादव रमेश वर्मा, विद्या देवांगन, गोविंद साहू, इन्द्रजीत रिसाली मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, दशरथ साहू, शकुंतला दास, सुनील साहू, मोगरा देशमुख, करुणा यादव, रूखमणि साहू, अजीत चौधरी, अजीत परिहार, आसपुरन चौधरी, पार्षद सविता धवस, शीला माया यादव, पार्षद धर्मेंद्र भगत नरेन्द्र निर्मलकर मीडिया प्रभारी पूनम सपहा केशव महिपाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा पार्षद सोनू राजपूत, सतीश चंद्राकर सुनीता गौतम चंद्राकर अनीता नीलम गड़े लक्ष्मीनारायण साहू,, चंदू देवांगन रूपेश पारख, हूबी चंद्राकर,विमला कामड़े ममता चंद्राकर एकता चंद्राकर रंजना चंद्राकर, कांति लाल साहू, गौतम चंद्राकर, सोसाइटी अध्यक्ष फलेंद्र सिंह राजपूत सरपंच करण सेन वैभव देवांगन, युवा मोर्चा शुभम वर्मा, दानेश्वरी देशमुख, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।