बड़ी ख़बर

शक्ति नगर में पानी टंकी पाईप के पास बड़ी पाईप लाईन लिकेज सुधार के चलते एक दिन पानी सप्लाई होगा बाधित 5 वार्ड होंगे प्रभावित

 दुर्ग । (दबंग प्रहरी समाचार)  नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत के शक्ति नगर की पानी टंकी पाईप लाईन के 6सौ एम एम डाया में बड़ा लिकेज हो गया है जिसके चलते ईस टंकी सप्लाई से जुड़े 5 वार्डो में विगत कुछ दिनों से पानी आपूर्ति सामान्य ढंग से नहीं हो पा रहा है जिसकी शिकायत लगातार क्षेत्र के पार्षदगण व नागरिक कर रहे थे जिसे ध्यान में रखकर महापौर श्रीमती अलका बाघमार व जल गृह प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन द्वारा विगत दिनों जलघर में हुई समीक्षा बैठक में लिकेज सुधार के लिए आवश्यक तैयारी के साथ उतरने अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे जिसके पश्चात निगम के जल गृह विभाग ने दिनांक – 09 अप्रैल 2025, दिन बुधवार बड़ा रिपेयर कार्य करने की तैयारी की है इस हेतु शट डाउन लिया जायेगा जिसके कारण शक्ति नगर की पानी टंकी पूरे दिनभर खाली रहेगी अतएव उक्त दिवस सुबह की वाटर सप्लाई के बाद शाम को वाटर सप्लाई शक्ति नगर की प्रभावित होगी और 10अप्रेल को शाम तक पानी सप्लाई पूरी तरह नार्मल होगी । शक्ति नगर पाईप लाईन लिकेज मरम्मत के चलते जिन वार्डो में पानी सप्लाई पूरी तरह बाधित प्रभावित होंगे उन क्षेत्रो में -वार्ड नं. 17 औद्योगिक नगर (उत्तर)वार्ड नं. 18 औद्योगिक नगर (दक्षिण)वार्ड नं. 19 शहीद भगत सिंह (दक्षिण)वार्ड नं. 20 शहीद भगत सिंह (उत्तर) प्रमुख है जबकि वार्ड नं. 21 तितुरडीह के कुछ क्षेत्र प्रभावित होंगे लिकेज मरम्मत के पश्चात दिनांक- 10.04.2025 को द्वितीय पाली में सप्लाई सामान्य रूप से किया जायेगा ।