बड़ी ख़बर

कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ के दरवाजे हो चुके हैं बंद…

cg
रायपुर । (दबंग प्रहरी  समाचार ) छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी के आईटी सेल द्वारा जारी किए गए कार्टून पोस्टरों के जरिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और उनकी हालिया गतिविधियों पर व्यंग्य किया गया है। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जिला अध्यक्षों से की गई मुलाकात को लेकर भाजपा ने एक कार्टून जारी किया है। पोस्टर में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जिला अध्यक्षों से बातचीत करते हुए दिखाया गया है, वहीं पीछे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज खड़े नजर आ रहे हैं।कार्टून में दीपक बैज के हवाले से व्यंग्यात्मक टिप्पणी की गई है, “घोड़ा पीछे खड़ा है, राहुल जी गधों से बात कर रहे हैं।” इसके साथ ही शायराना अंदाज में यह संदेश भी जोड़ा गया है, “पुराने रिश्तों से किनारा, अब नए का लेंगे सहारा। जनता समझ चुकी है इनका प्रपंच, कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ के दरवाजे हो चुके हैं बंद।” भाजपा ने वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया है। पोस्ट के माध्यम से बताया गया है कि वर्ष 2013 में बने वक्फ कानून में महिलाओं को वक्फ संपत्तियों पर कोई अधिकार नहीं दिया गया था।  भाजपा के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित नए वक्फ संशोधन कानून में महिलाओं को वक्फ संपत्तियों पर अधिकार दिए गए हैं, जो एक महत्वपूर्ण सुधार है। भाजपा का कहना है कि यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो कांग्रेस सरकारों में नहीं हो सका। इस तरह इन पोस्टरों के जरिए भाजपा ने कांग्रेस पर न केवल नेतृत्व को लेकर तंज कसा है, बल्कि वक्फ कानून में सुधार को भी अपनी उपलब्धि के रूप में सामने रखा है।