बलौदाबाजार। (दबंग प्रहरी समाचार ) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले हथबंद थाना क्षेत्र के खिलौरा गांव में राइस मिल संचालक द्वारा किसान से की गई मारपीट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने किसान से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया चुका है। वहीं इस मामले में हथबंद थाने के दो आरक्षकों को निलंबित भी किया जा चुका है। मिली जानकरी के अनुसार, पुलिस ने किसान से मारपीट मामले में राइस मिल के मुंशी शत्रुहन नवरंगे और उसके साथी खिलौरा गांव के पूर्व सरपंच देवनारायण साहू को गिरफ्तार किया है। इस घटना का मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल अब भी फरार है। पुलिस फरार आरोपी रौनक अग्रवाल की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करने की बात कह रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हथबंद थाना क्षेत्र के खिलौरा गांव में राइस मिल संचालक और उसके साथियों द्वारा एक किसान को बेरहमी से पीटा गया था। किसान की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद किसान ने एफआईआर दर्ज करवाई। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी।

