बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने कुछ दिनों पहले ही अपनी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने OTT से अपने कमबैक के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक समय था जब वे एक बड़े स्टार थे, लेकिन बाद में उनकी मार्केट वेल्यू कम हो गई थी।

एक समय मैंने हार मानना शुरू कर दिया था
बॉबी देओल का कहना है कि इस बात को स्वीकार करने में उन्हें कुछ समय लगा था कि उन्हें अब मुख्य भूमिकाओं की जगह कोई भी रोल निभाना होगा। उन्होंन ने कहा, “एक समय था जब मैं एक बड़ा स्टार हुआ करता था, लेकिन बाद में मेरे लिए कुछ चीजें ठीक नहीं रही थीं। मेरी मार्केट वेल्यू भी कम हो गई थी। मैं एक ऐसे दौर से गुजरा था, जहां मैं यह समझ नहीं पा रहा था कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है और फिर मैंने हार मानना शुरू कर दिया था।
मैंने महसूस किया कि मुझे खुद को साबित करने की जरूरत है
बॉबी ने आगे कहा, “मैंने देखा कि मेरे बच्चे नोटिस करते हैं कि मैं घर पर बैठा हूं। तब मुझे समझ आया कि मैं एक्टर हूं और मेरा काम है किरदार प्ले करना, फिर चाहे वो लीड रोल ना हो। एक एक्टर के रूप मैंने महसूस किया कि मुझे खुद को साबित करने की जरूरत है। इसके बाद ही मैंने चीजों को फिर से देखना शुरू कर दिया था।”

बॉबी ने कहा, “यही कारण है कि मुझे अब इतना काम मिल रहा है। लोगों ने मेरी कड़ी मेहनत की सराहना की और देखा कि मेरे पास विभिन्न भूमिकाएं निभाने की क्षमता भी है। बॉबी ने डायरेक्टर प्रकाश झा की पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आश्रम’ से काफी अच्छी वापसी की है। इस वेब सीरीज में बाबा निराला के रूप में बॉबी की भूमिका को काफी सराहा भी गया है। बॉबी के पास अब कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वे ‘लव होस्टल’, ‘अपने-2’ और ‘एनीमल’ में भी नजर आएंगे।
फैंस के प्यार और सपोर्ट की वजह से ही मुझे अवॉर्ड मिला
फैंस से मिल रहे प्यार के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या महसूस करना है। यह मेरे पुराने और नए फैंस का प्यार है, जो मैंने हासिल किया है। उन्होंने मेरे काम की सराहना की और कई लोगों ने मेरी वेब सीरीज देखी है। फैंस के इस प्यार और सपोर्ट की वजह से ही मुझे अवॉर्ड मिला है। मैं इसके लिए फैंस का बहुत आभारी हूं।”
अब अपने आप को कम्फर्ट जोन से बाहर रखता हूं
बॉबी अब उन भूमिकाओं की तलाश में है, जो उन्हें अपनी अभिनय क्षमताओं का पता लगाने में मदद करें। उन्होंने कहा, “जब मैं भूमिकाओं की तलाश करता हूं, तो अपने आप को कम्फर्ट जोन से बाहर ही रखता हूं। अब मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहता हूं, जो किसी ने ना की हों।”
बॉबी ने ‘बरसात’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
बॉबी ने 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि उनकी यह फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बाद बॉबी ने अपने करियर के शुरुआती दशक में ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’, ‘बादल’ और ‘बिच्छू’ जैसी कई हिट फिल्में भी दी थीं। इन फिल्मों के बाद बॉबी की कई फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन वे सभी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। जिसके बाद बॉबी के करियर ग्राफ में गिरावट आ गई थी। उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलना भी कम हो गया था।