बड़ी ख़बर

बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में शून्यकाल के दौरान कोल विषय पर सवाल किए

 रायपुर। (दबंग प्रहरी समाचार) MP बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में शून्यकाल के दौरान कोल विषय पर सवाल किए. संसद के मौजूदा बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. लोकसभा और राज्यसभा की गुरुवार सुबह 11 बजे शुरू हुई. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा को बताया कि सरकार ने राजमार्गों को अपग्रेड करने के मानदंडों में संशोधन किया है नए मानदंडों के तहत, अगर यातायात 12,000 यात्री कार इकाइयों (पीसीयू) से अधिक है, तो दो लेन वाले राजमार्गों को चार लेन तक चौड़ा किया जाएगा. इसी प्रकार, अगर यातायात 20,000 पीसीयू से अधिक है, तो चार लेन वाले राजमार्गों को छह लेन तक विस्तारित किया जाएगागडकरी ने कहा कि इस संशोधन का उद्देश्य सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार करना और बढ़ती यातायात मांग को समायोजित करना है. उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख रुपये की लागत वाले नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण कार्य 2 साल में शुरू होंगे

cg