नगर निगम में शामिल होने के बाद भी कालोनी में अंधेरा और सकरी का विकास जीरो
(पत्रकार गोविन्द शर्मा भारत की रिपोर्ट )


(दबंग प्रहरी समाचार) बिलासपुर । बिलासपुर नगर निगम में शामिल सकरी और नया थाना बना सकरी जहाँ अव्यवस्थाओ के साथ क्षेत्र के नागरिक काफ़ी समस्याओं का सामना कर रहें है। नया थाना बनने के बाद नागरिकों को लगा की उन्हें सुरक्षा मिलेगी लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है थाने क्षेत्र में न तो गश्त हो पा रही है और चोरो के हौसले बुलंद है । नशा करने वाले आप को क्षेत्र में दिखाई दे जायेंगे पुलिस की निष्क्रियता इस बात से सामने आती है विगत दिवस सकरी के गायत्री मंदिर के सामने कालोनी में तिवारी परिवार के घर चोरो ने सेंध मार दी और लगभग 50 से 60 हजार रूपये का कीमती सामान पार कर दिया लेकिन पुलिस ने उन्हें 30 हजार लिखावाने के लिये कहा क्यों कहा ये पुलिस ही बता पायेगी पुलिस की गश्त यदि सही तरीके से हो रही होती तो चोरी शायद नहीं होती लेकिन चोरो ने इसका फायदा बखूबी उठाया,सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन चार बढ़ी कालोनी भी आती है लेकिन पुलिस की लापरवाही कही इन कालोनी वासियो को भी भुगतना न पड़े ऐसा माना जा सकता है।
नगर निगम में जब से सकरी शामिल विकास के नाम पर जीरो
बिलासपुर के परिसीमन में सकरी क्षेत्र को भी नगर निगम में शामिल किया गया सकरी के नागरिकों को लगा की अब क्षेत्र का विकास होगा लेकिन उन्हें नहीं पता था की नगर पंचायत में थोड़ा विकास हो जाता था लेकिन जब से नगर निगम में शामिल हुआ तब से सकरी का विकास जीरो हो गया और अपराध का गढ़ भी बनता जा रहा है वो अलग जहाँ नशा का कारोबार आपको दिखाई दे जायेगा और चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।