( दबंग प्रहरी समाचार) दुर्ग। ठकुराईन टोला में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भोलेनाथ के दर्शन किए। बघेल ने कहा, आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पाटन के ठकुराईन टोला स्थित शिव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की। इस दौरान निषाद समाज द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पर्व एवं निषाद सम्मेलन को भी संबोधित किया। एक और पोस्ट में बघेल ने बताया कि जय सतनाम समिति द्वारा आयोजित पंथी नृत्य कला एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर बाबा घासीदास जी और जैतखाम की पूजा की। बाबा घासीदास जी का आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे, ऐसी कामना करता हूं।

