बड़ी ख़बर

राजनांदगाव पब्लिक स्कुल कर रहा स्कुल बस का दुरूपयोग

स्कुल बस के अलावा बाहरी उपयोग करने पर आरटीओ कड़ी कार्यवाही कर सकता है 

cg

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार ).समान्यत : स्कूल का यह नियम है कि स्कूल के बस का प्रयोग स्कूली बच्चों के लिए किया जाना है इसके लिए शासन ने बहुत ही नियम को सरल कर दिया है ताकि किसी भी स्कूल और बच्चे के ऊपर में किसी भी प्रकार का आर्थिक प्रभाव न पड़े इसका दुरुपयोग देखने को मिला है दुर्ग कालीबाड़ी मंदिर यानी ओम परिसर के सामने कालीबाड़ी मंदिर में जहां पर राजनांदगांव पब्लिक स्कूल घुमका से स्कूल बस शाम लगभग 6:00 बजे पब्लिक यानी जनता को लेकर चौथीया लेने आया हुआ था इसके संबंधित जानकारी हमारे पास है जो संबंधित राजनंदगांव आरटीओ को हम समय पर देंगे, लेकिन इसकी वास्तविक स्थिति जानने के लिए हम संपर्क करेंगे राजनांदगांव पब्लिक स्कूल घुमका में तो देखते आगे क्या होता है?