प्रतिबंधित डीस्पोजल पर दबंग प्रहरी हुआ सख्त

दुकान में किया स्टींग चलाया विडियों अपने यूट्युब चैनल dabang prahari  में

cg

जामगांव आर (पाटन) दबंग प्रहरी समाचार। जिस तरह से वातावरण को प्रदूषित करने वाली डीस्पोजल कप व गिलास यहां वहां बिखरे दिख जाते है जो काफी लम्बे समय तक नष्ट नहीं होते बल्कि यह वातावरण को भी प्रदूषित करते हैं। इन सब बातों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने और छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्लास्टीक डीस्पोजल के बेचने और उसका उपयोग करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन हमारे समाज के कुछ ऐसे असामाजिक तत्व मौजूद है जो चंद रूपयों की लालच में कुछ भी लगत करने से नहीं चुकते , बल्कि यह जानते है कि उनके द्वारा किये गये इस नजायज काम का भुगतान आज नहीं तो कल उनको व उनके परिवार को भोगना ही पड़ेगा।
दबंग प्रहरी समाचार के टीम जब प्रदेश का दौरा कर रही थी तब उन्हें प्लास्टिक डीस्पोजल गिलास बेचने का शिकायत प्राप्त हुई जिसका पहले स्टींग कराया गया फिर दूसरे दिन स्वयं जाकर इस घटना से संबंधित कार्यो का विडियों बनाया गया।
हमारे दबंग प्रहरी समाचार द्वारा बनाये गये विडियों को दबंग प्रहरी के अधिकृत साईड पर जाकर देख सकते हैं। अब देखना यह है कि पर्यावरण विभाग सहित तमाम विभाग गैर कानूनी काम करने वाले दुकानदार को क्या सजा देती है।