बड़ी ख़बर

प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोग दबे; 5 से ज्यादा की मौत की आशंका

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा, मौके पर राहत-बचाव का कार्य जारी

मुंगेली ,(दबंग प्रहरी समाचार ) । छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार शाम सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोग दब गए. इनमें से 5 से ज्यादा की मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी से मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
cg

मलबे से 2 लोगों को बाहर निकाला गया

घटना की सूचना मिलते ही सरगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जिले के आला अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। अभी तक मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला गया है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 5 से ज्यादा की मौत की आशंका जताई जा रही है।