425 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल का किया लोकार्पण
कई कल्याणकारी योजनाओं का किया शुभारंभ


यात्रा के दौरान सीएम नीतीश मोहम्मद गांव भी पहुंचे। वहां उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें बच्चों के लिए जिम फुटबॉल बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया गया है। वही मुख्यमंत्री ने महमदा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 199, मंगल टोला स्थित तेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन योजनाओं की लागत लगभग 7: 50 करोड़ बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्तर माध्यमिक विद्यालय महम्दा गड़खा में पुस्तकालय का उद्घाटन एवं जीविका दीदीयो के साथ संवाद भी स्थापित किया। मुख्यमंत्री एकमा से लौटने के बाद सारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें सारण प्रमंडल आयुक्त ,डीआईजी, छपरा सीवान गोपालगंज के जिलाधिकारी और एसपी और सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विजय चौधरी, तथा कई पार्टियों के नेता उपस्थित थे।