मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में शिवपुराण कथा सुना रहे पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में कथित भगदड़ मचने के मामले में बड़ा अपडेट आया है। शिवपुराण कथा के दौरान भगदड़ की खबर को जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है। जिलाधिकारी ने इस घटना को अफवाह करार दिया है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है। दरअसल, मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा 15 दिसंबर से शिवपुराण कथा सुना रहे हैं। इसी बीच आज कथा के दौरान एक महिला को कोई समस्या हुई। जिसे कुछ लोगों ने भगदड़ बताते हुए वायरल कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी लगते ही डीएम समेत जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।कथा के दौरान मची भगदड़ से डीएम दीपक मीणा ने साफ इनकार किया है। कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं की आज ज्यादा भीड़ है, हालांकि कथा सामान्य तरीके से चल रही है। डीएम ने अब इस मामले में उन लोगों के खिलाफ नोटिस देने की बात कर रहे हैं जिन्होंने ऐसी अफवाह फैलाई है। डीएम ने कहा कि मंच के पास कुछ महिलाएं बस गई थी उन्हें निकाल लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है, वहां पर पूरी तरह से शांति है। मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मेरे और कप्तान साहब द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है, स्थिति काबू में है।

