बलरामपुर। कोतवाली थाने में सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक गुरूचरण मंडल के पिता ने ही अपनी बहू की हत्या की योजना बनाई थी। प्लानिंग के तहत ही गुरूचरण मण्डल भी इस प्लानिंग में शामिल था। पिता ने दो लोगों को बहू रीना मण्डल की हत्या की सुपारी 30 हजार में दी थी। पैसे मिलने के बाद दोनों आरोपियों ने रीना का अपहरण किया और उसे अपने साथ झारखण्ड के गढ़वा ले गये। जहाँ आरोपियों ने कोयल नदी के पुल के उपर से महिला को धक्का दे दिए और इसकी जानकारी मृतक गुरुचरण के पिता शांति मंडल को दिए। इस बात का खुलासा झारखण्ड पुलिस ने मीडिया के सामने किया। पुलिस ने आगे बताया कि पत्नी की हत्या की खबर मिलने के बाद आरोपी अपने पिता के साथ बलरामपुर कोतवाली थाने पहुंचा और पत्नी के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाया।
