दिल्ली (दबंग प्रहरी समाचार )। विधानसभा चुनाव से पहले BJP के सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी में हुए शामिल .आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोयदिया ने बिट्टू को पार्टी की सदस्यता दी। सुरेंद्र पाल सिंह दिल्ली की तिमारपुर सीट से विधायक रहे हैं, और ऐसा लगता है कि आप उन्हें फिर से इसी सीट से टिकट देकर आगामी चुनाव में उतार सकते हैं. आप नेता दिलीप पांडेय ने आज (शुक्रवार, 6 दिसंबर) चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट पोस्ट कर कहा, “मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों और गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ. बहुत से बच्चों की ज़िंदगी को बेहतर बनाने की संभावनाएं प्रबल हुईं। AAP में पहले संगठन बनाने और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने के बाद, अब AAP में रहकर कुछ और करने का समय है।

