बड़ी ख़बर

चारा-पानी नहीं देने से तोड़ा दम,भूख-प्यास से 10 से ज्यादा गायों की मौत !

ग्रामीणों का आरोप – सरपंच ने फसल बचाने गौठान में गायों को किया था बंद

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गौठानों की बदहाल स्थिति का शिकार बेजुबान जानवर हो रहे हैं. जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव के गौठान में इस तरह भयावह दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई सहम उठेगा. यहां के गौठान में 10 से ज्यादा गायों की भूख-प्यास से मौत हो गई. यहां चारा-पानी की व्यवस्था किए बगैर गायों को रखा जा रहा है.

cg