बड़ी ख़बर

गजेन्द्र यादव ने भाजपा परिवार के साथ देखी साबरमति फिल्म

दुर्ग ( दबंग प्रहरी समाचार )। शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने भाजपा परिवार के साथ गोधरा की घटना पर आधारित फ़िल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखी। यह फिल्म गुजरात के गोधरा में हुई घटना के उस अतीत की सच्चाई को दिखाती है, जिस समय तात्कालिक सिस्टम ने सच को छिपाकर झूठे नरेटिव फैलाने का प्रयास किया था। विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि इस फिल्म में निर्माता, निर्देशक और कलाकारों ने गुजरात के दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता और प्रभावी ढंग प्रस्तुत किया है। राज्य सरकार द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने के बाद लोग बड़ी संख्या में सिनेमाहॉल पहुंचकर घटना के अतीत को जान रहे है।

विधायक गजेन्द्र यादव आज भाजपा परिवार के साथ बड़े पर्दे पर “द साबरमती रिपोर्ट” देखने 150 से अधिक कार्यकर्त्ताओं के साथ सिनेमाहॉल पहुँचे। झूठे नरेटिव के माध्यम से गोधरा कांड के सत्य को दबाने का प्रयास किया गया था जिसे साबरमति रिपोर्ट फिल्म में सत्य को बेबाकी और साहसिकता से प्रस्तुत किया गया है। जिस पर उन्होंने फिल्म के पूरी टीम के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना सराहना किये।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन मिलता है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, राजेन्द्र पाध्ये, सुरेन्द्र कौशिक, दुर्ग निगम सभी भाजपा पार्षदगण, महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा की टीम बड़ी संख्या में उपस्थित रही।