सेवानिवृत ए एस आई छ.ग. रह चुके हैं मामा जी
भिलाई ( दबंग प्रहरी समाचार )। राम नगर निवासी श्रीमती शारदा दुबे के पति श्री शशीकान्त दुबे उम्र 70 वर्ष ( सेवानिवृत ए एस आई छ.ग. ) का दिनांक 6 नवम्बर को निधन हो गया है उनका अंतिम संस्कार 7 नवम्बर दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे रामनगर मुक्ति धाम में किया जाएगा। वे आर पी एफ के उप निरीक्षक संतोष कुमार दुबे ,प्रमोद दुबे ,अधिवक्ता विनोद दुबे के पिता थे एवं अजय तिवारी , धनन्जय पाण्डेय के मामा थे ।