बड़ी ख़बर

देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने किया भिलाई निवास से गिरफ्तार

  • कई बार पहले देवेंद्र को नोटिस दी जा चुकी है पर नहीं दिया नोटिस का ज़वाब
  • नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में भी अपील की
  • प्रशासन के द्वारा दबाव बनाने का  लगाया आरोप

 

भिलाई [ दबंग प्रहरी समाचार ]। बलौदाबाजार मामले में आरोपी बनाए गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलौदाबाजार से पुलिस की एक टीम आज सुबह भिलाई पहुंची थी, पुलिस को देखते ही उनके समर्थकों ने घर के बाहर की घेर लिया और पुलिस को अंदर जाने नहीं दिया। इस दौरान वहां जमकर नारेबाजी होती रही। दिनभर की रस्‍साकशी के बाद शाम को पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज यादव से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे, इस दौरान यादव की पूर्व सीएम भूपेश बघेल से भी उनकी बात कराई गई। बता दें कि यादव को बघेल का समर्थक माना जाता है बघेल इस वक्‍त दिल्‍ली के दौरे पर हैं, आज रात वे रायपुर लौटेंगे। बता दें कि सतनामी समाज के धर्म स्थल गिरौदपुरी धाम में तोड़फोड़ के विरोध में समाज के द्वारा 10 जून को बलौदाबाजार जिले में प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान हिंसक भीड़ ने कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय जला दिया था। इसके बाद जमकर बवाल मचा था। कलेक्टर और एसपी निलंबित कर दिए गए। मामले में पुलिस ने अब तक 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही मामले में हिंसा से पहले सभा स्थल पर जाकर भड़काऊ भाषण देने के मामले में विधायक देवेंद्र यादव को तीन बार नोटिस जारी किया गया था ।

cg