भोपाल[ दबंग प्रहरी समाचार ]। भोपाल के सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी केबिन की फॉल्स सीलिंग का बड़ा टुकड़ा गिरने से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि इस घटना में कोई डॉक्टर और मरीज घायल नहीं हुए।जानकारी के अनुसार, हादसा हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में दोपहर करीब 12.10 बजे हुआ, जब इमरजेंसी में केबिन की फॉल्स सीलिंग गिर गई। घटना के वक्त चीफ मेडिकल ऑफिसर सौमित्र बाथम मरीजों को देख रहे थे।727 करोड़ रुपये की लागत से बनी हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का संचालन कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ था, लेकिन यह पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। इमरजेंसी में रोजाना करीब 250 से 350 मरीज आते हैं।


हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन अगस्त 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था।इससे पहले ग्वालियर के एक अस्पताल के शिशु विभाग के आईसीयू में फॉल्स सीलिंग गिर गई थी। यह घटना शुक्रवार को ग्वालियर के मशहूर जयारोग्य अस्पताल के कमला राजा अस्पताल में हुई। सौभाग्य से, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली।छत के जिस हिस्से पर छत गिरी, उसके ठीक नीचे कोई नवजात शिशु मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।