बड़ी ख़बर

नाबालिग मालगाड़ी पर चढ़कर स्टंट दिखाया : हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया

गुना [दबंग प्रहरी समाचार )। 16 वर्षीय युवक को रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर स्टंट करना भारी पड़ गया। नाबालिग हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से 90 प्रतिशत जल गया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाबालिग मालगाड़ी पर चढ़कर स्टंटबाजी कर रहा था, उसे काफी समझाया गया, लेकिन नहीं माना और आखिरकर झुलस गया।

cg

जानकारी के मुताबिक राजू मांझी अचानक आउटर पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया, उसे देखकर लोग शोर मचाते रहे कि मालगाड़ी के ऊपर 25 हजार वोल्ट क्षमता वाली बिजली लाइन गुजर रही है, उसकी जान को खतरा हो सकता है। लेकिन राजू अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार मालगाड़ी पर खड़े होकर कभी उछल-कूद करता रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि नाबालिग को करंट लग गया था, इसके बावजूद उसने अपनी हरकतें जारी रखीं। कुछ देर बार आरपीएफ के जवान मौके पर आए और राजू को नीचे उतारा। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से राजू मांझी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह बुरी तरह तड़पता देखा गया। चिकित्सकों के मुताबिक राजू की हालत गंभीर है। उसे भोपाल रेफर किया जा रहा है।