कलेक्टर-एसपी दफ्तर में लगाई आग,
दमकल की दो गाड़ियां समेत कई वाहन जलकर राख

बलौदाबाजार (दबंग प्रहरी समाचार )| छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी के जैतखाम में तोड़फोड़ से सतनामी समाज उग्र हो गया है | आक्रोशित समाज के हजारों लोगों ने आज बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट-एसपी एवं जिला पंचायत दफ्तर का घेराव कर आगजनी की| परिसर में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों सहित दमकल की दो गाड़ियों पर आग लगा दी | अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई | प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों और पुलिस के बीच झूमाझपटी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं |वहीं इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी | दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी |
