इलाज़ के दौरान घायल की मौत
दतिया [ दबंग प्रहरी समाचार ]। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला दतिया जिले से सामने आया है। जहां बदमाशों ने लूट की नीयत से व्यापारी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

